Top New 100+ Yari Status Hindi | यार की यारी दोस्ती फ्रेंड शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Yari Status Hindi: दोस्ती जिंदगी का एक अनमोल रिश्ता है, जो दिल के बेहद करीब होता है। हमारी जिंदगी में कई दोस्त आते हैं, लेकिन हर कोई खास नहीं होता। जो दोस्त खास होते हैं, वे हमारे दिल के सबसे पास होते हैं। हम सभी की एक छोटी सी दोस्तों की टोली होती है, जो हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है। ये वही दोस्त होते हैं जो हर पल हमारी मदद के लिए तैयार रहते हैं। मुझे यकीन है कि आप भी इस लेख में अपने दोस्तों के लिए बेहतरीन यारी-दोस्ती शायरी स्टेटस और कोट्स ढूंढने आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकें। हमने आपके लिए दोस्ती पर दिल छूने वाली शायरी तैयार की है, जिसे आप पढ़कर अपने सच्चे दोस्तों के साथ भी बांट सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरी लिखी हुई ये शायरी आपको पसंद आएगी, क्योंकि मेरे भी आप जैसे सच्चे दोस्त हैं। यह शायरी मैं भी अपने दोस्तों के लिए लिखता हूं और उन्हें शेयर करता हूं। मेरे दोस्त भी मेरी लिखी हुई दोस्ती शायरी को पढ़ते हैं और उसे बहुत पसंद करते हैं।

Yari Status & Quotes for Friends in Hindi

अब ना कोई शिकवा, ना गिला,
यह बहुत बड़ी बात है की मुझे जीवन में तुझ जैसा यार मिला।

तू आ जाए तो महफिल में रौनक हो,
हे मेरे यार तुझ बिन महफिल सुनी लगती है।

रोने वाली बातो से लेकर
हसाने वाली बातो के लिए
मैं मेरे दोस्तों से शुक्रिया कहना चाहता हूं
मुझे इतना हंसाने के लिए।

Yaari shayari in hindi love

आशाएं ऐसी हो
जो मंजिल तक ले जाए।
दोस्त ऐसे हो जो हर वक्त
मदद के लिए आगे आए।

तुम्हारे दोस्ती के तरीके
को मान गए,
खुद तो वादों से बंधे नहीं
हमें यादों से बाँध गए !!

मुस्कुराहटें झूठी हो सकती हैं,
पर हमारी दोस्ती नहीं।

Yari Status Hindi attitude

हमारी इज्जत किया करो पागलों,
हम जैसे सच्चे और अच्छे दोस्त और नही मिलेंगे।

सच्ची यारी शायरी

उम्र बहुत बाकी है अभी
पर दोस्तो की पास में सिर्फ यादें बची है।

दिल टूट सकता मैडम
पर ये दोस्ती ना टूटे

Yari Status 2 line in hindi

अपनापन दिखाकर
जो जीवन भर निभाते है उन्हे ही दोस्त कहते है।

गुलाब की दास्तान चमन में ही अच्छी लगती है।
मजाक भरी बाते दोस्तो की महफिल में ही अच्छी लगती है।

dosti shayari 2 line

दोस्ती वह है जिस की कोई खोज नही हो सकती
और यह हर किसी से रोज भी नही हो सकती।

तू मेरे लिए जरूरी है
क्योंकि तू मेरा सच्चा यार है।

जिगरी दोस्त शायरी

बगैर तेरे जिंदगी अधूरी है
हे मेरे यार तू जिंदगी में बहुत जरूरी है।

जिंदगी में अच्छे दोस्त भी बना लेना,
मोहब्बत कुछ समय के बाद साथ नही देती।

मांगे नहीं जाते सबूत वफादारी के
दोस्ती की नींव में भरोसे के पत्थर होते हैं।

dosti shayari attitude

जहाँ मिल जाए दोस्त वहीं अपना बसेरा,
दोस्त ऐसे है अगर एक बार बाते करने लग जाए
तो पता ही नहीं चलता कब हो जाता है सवेरा।

गुण मिलने पर शादी होती हैं….
और अवगुण मिलने पर YAARI….!!
और यारी इतनी प्यारी होनी चाहिए की
दुनिया भी जले देख कर तुम्हारी यारी।

dosti par shayari

खुश नसीब होते है वो लोग
जिन्हे सच्चे दोस्त मिलते है।

जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरुर होना चाहिए
जिसे आप की हर पल फिक्र रहे।

दुश्मनों के दिमाग में,
दोस्तो के दिल में हूं।

ALSO READ : Best 60 + Heart Touching Shayari in Hindi दिल छू लेने वाली शायरी

 

Leave a Comment