Yaari Shayari: दोस्ती जिंदगी का एक अनमोल रिश्ता है जो दिल के बहुत करीब होता है। जीवन में बहुत से दोस्त होते हैं, लेकिन हर कोई खास नहीं होता। जो खास होता है, वह हमारे दिल के बेहद पास होता है। हमारे पास अक्सर चार-पांच ऐसे दोस्तों की टोली होती है जो हर मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहते हैं। यही दोस्त हैं जो हर पल मदद के लिए तैयार रहते हैं। मुझे पता है कि आप इस लेख में अपने दोस्तों के लिए बेहतरीन यारी और दोस्ती की शायरी, स्टेटस और कोट्स पढ़ने और साझा करने आए हैं। मैंने आपके लिए दोस्ती की शायरी लिखी है। आप इसे पढ़ सकते हैं और अपने सच्चे और अच्छे दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। मुझे आशा है कि आपको मेरी लिखी हुई दोस्ती की शायरी पसंद आएगी, क्योंकि मेरे पास भी आप जैसे सच्चे दोस्त हैं और मैं भी यही शायरी अपने दोस्तों के साथ साझा करता हूं। मेरे दोस्तों को भी मेरी लिखी हुई दोस्ती की शायरी बहुत पसंद आती है।
Best Yaari Shayari
वो दोस्त ही क्या जिसको,
भाई का दर्जा न दिया जाए !
मुझे नही चाहिए वो, जो खुशियों के मकान है,
मेरा यार है ना, उसके होने से ही जिन्दगी आसान है !
यारी के बिना ज़िन्दगी प्यारी नहीं लगती !
लकीरे तो हमारे लिए,
बहुत खास है तभी तो,
तुम जैसे यार हमारे पास है !
ख्वाहिशों के ये एहसास,
हमेशा यूं ही बने रहने दो,
गमों से यारी अच्छी नही लगती !
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं !
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का जिन्दगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है !
ये वो यार नही जो बाजार,
में मिल जाए ये वो कमीने है,
जो हर यार के दिलो में मिल जाए !
यारी के बिना ये जिंदगी,
प्यारी नहीं लगती है ।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये,
और यार ना बदले !
हमारी यारी गणित के Zero जैसी है,
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते है !
Yaari Shayari
शायरी के लिए कुछ खास,
नही चाहिए एक यार चाहिए,
वो भी दगाबाज चाहिए !
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना,
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !
जितनी ज्यादा एक दुसरे की बेइजत्ती,
उतनी पक्की दोस्ती !
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहला खरीददार मैं हूँगा,
तुझे खबर नहीं होगी तेरी यारी की कीमत,
पर सबसे अमीर मैं हूँगा !
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है !
तेरी यारी में कुछ कुछ बिगड़ से गए !
शरीफ तो वैसे भी थे अब Extra कमीने भी हो गए !
मैं रौशनी में अकेले चलने की बजाए
अँधेरे में दोस्त के साथ चलना बेहतर समझूंगा !
मेरे पास दोस्तों की फौज है,
तभी तो जिन्दगी में मौज है !
यारी दोस्ती पर शायरी
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं !
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
ये तो आंखो से बयां होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है !
दोस्ती में लोग जान भी देते है,
लेकिन अपनी जान का मोबाइल नंबर नहीं देते !
आ जाती है नींद कैसे तुमको बिना कुछ कहे,
मुझे तो यार नींद में भी तुमसे कुछ कहना होता है !
कौन कहता है की यारी बर्बाद करती है,
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !
पैसा तो जीने के लिए होता है,
हंसने के लिए तो हमेशा दोस्तों की जरुरत पड़ती है !
रिश्ता बनाया था जिन्हें यार बोलकर,
वो वक्त के साथ परिवार बन गए हैं !
लकीरे तो हमारे लिए,
बहुत खास है तभी तो,
तुम जैसे दोस्त हमारे पास हैं ।
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती,
में तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में !
एक सच्चा दोस्त वही होता है,
जो आपके बारे में सब कुछ जानता है,
और फिर भी आपसे प्यार करता है !
बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है जिन्दगी बस एक कहानी बनकर,
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर !
दोस्त वह नहीं जो मिट जाए,
रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्त तो वह प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए !
रखते हैं मूँछो को ताव देकर,
यारी निभाते हैं जान देकर,
खौफ खाती है दुनिया हमसे,
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर !
दोस्त वो नहीं जो हमेशा साथ रहे,
मगर जब अकेले हो तो सारी दुनिया,
साथ होने का एहसास करवाए !