Best 50+ Sharab Shayari in Hindi शराब पर लिखी शायरी

Sharab Shayari:हम सबसे पहले अपने सभी शराब प्रेमियों का स्वागत करते हैं। इस पोस्ट में आपको चुनिंदा शराब शायरी मिलेगी, जो आपकी महफिल की रौनक बढ़ाने में मददगार साबित होगी। जब आप ये शायरी अपने दोस्तों और परिवार के बीच साझा करेंगे, तो माहौल खुद-ब-खुद बन जाएगा!

हम समझते हैं कि रोजाना शराब पीना सही नहीं है, लेकिन खास मौकों पर थोड़ी शराब के साथ शायरी का आनंद लेना एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है। हमारी शराब शायरी हिंदी में आपकी महफिल में चार चांद लगा देगी!

Sharab Shayari in Hindi | Shayari on Sharab

जिन्दगी चैन से गुजर जाए,
वो अगर जहन से उतर जाए..!!!

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालों में,
वो फिर से आने लगी है मेरे ख्यालों में..!!!

यार की महफिल में हम जाकर उलझ गए,
पी लेते तो ईमान जाता, ना पीते तो यार जाता…!

एक आदमी था उसने दारू पीना बंद कर दिया,
उसने लीवर को तो बचा लिया !
परंतु दोस्त एक भी नही बचा…!

होठों पर शायरी, और हाथो में जाम है,
तुम अपनी फिक्र करो यारो, हम तो पहले से बदनाम है..!!!

वैसे तो ग्लास मेरा बहुत छोटा है,
पर ना जाने कितनी बोतलों का कातिल है..!!!

सब खफा है मेरे लहजे से,
मेरे हाल से वाकिफ कोई नही..!!!

लोगो के दोस्त विदेश जा रहे हैं,
मेरे तो ठेके से आगे ही नहीं बढ़ रहे..!!!

नशा तब दुगना होता है जनाब,
जब जाम भी छलके और आंख से आसू भी..!!!

हमदर्द बनके आया था,
दर्द बनके रह गया..!!!

कुछ घाव मेरी जान,
माफी की इजाजत नहीं देते..!!!

मैने परखा है अपनी बदनसीबी को,
मैं जिसे अपना कह दू, वो फिर मेरा नही रहता..!!!

गोरे रंग का घमंड हमे मत दिखाओ,
हम दूध से ज्यादा शराब के दीवाने हैं..!!!

जब मोहब्ब्त में किसी की जिंदगी खराब हो जाती है,
फिर उसकी जिंदगी ही शराब हो जाती है..!!!

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूं हुआ,
बस यूं समझ ले के गमों के बोझ से शराब की बोतल सस्ती लगी..!!!

कर दो तब्दील अदालतों को मैखाने में,
सुना है नशे में कोई झूट नही बोलता..!!!

कोन कहता है शराब गम भुला देती है,
मैने अच्छे अच्छों को नशे में रोते देखा है..!!!

Sharab Par Likhi Hui Shayari Hindi

तन्हाइयों के साए में सीना सीखा गई
जालिम किसी की याद थी पीना सीखा गई..!!!

तुम्हारे साथ जीना चाहते थे,
कहा शराब पीना चाहते थे…!!!

ज़िन्दगी ऐसे भी जीनी किसी के बाद आई,
ना फिर शराब चढ़ी और ना उसकी याद आई…!!!

ये बात और है के खुल के जी नही सकते,
मगर ये किसने कहा है की पी नहीं सकते..!!!

दुनियां में सुखी वही होता है,
जो शाम को पेग मार के सोता है..!!!

डूब जाति हैं सब यादें ग्लास में,
जब चलते है peg दमादम एक सात में…!!!

पीनी छोड़ तो दूं लेकिन उनका क्या करू,
जो दोस्त मेरे मिलते हैं मुझसे पीने के वास्ते..!!!

शराब ही तो पी रहे थे हम,
इसलिए खुल्के जी रहे थे हम..!!!

शराब छोड़ कर जाऊं तो किधर जाऊं मैं,
तेरे बारे में ना सोचूं तो फिर मर जाऊं मैं..!!!

निगाह से उसकी कभी दूर ना होने की जिद थी,
शराब पीके भी रोया मेरी ना सोने की जिद थी..!!!

कोई हमदम नही होगा अगर रुसवा करोगे,
शराब छोड़ने के बाद भी तुम क्या करोगे…!!!

2 Line Sharab Shayari in Hindi

नजर मिला के उनसे बे खबर हो जाने दे,
शराब ला मुझे अब दर बदर हो जाने दे..!!!

चुरा रहा है वही मेरे ख्वाब आंखो से,
पिला रहा है जो मुझको शराब आंखो से..!!!

होश खोते है और फिर बेहिसाब पीते है,
दोस्त आते है तो हम भी शराब पीते है…!!!

दिल की बेताबिया बढ़ाने के लिए आए,
वो जब भी आए दिल जलाने के लिए आए…!!!!

अगर मैं पीनी छोड़ दू तो उन्हें दुख होगा,
जो लोग रोज मेरा इंतजार करते है…!!!

कोई चेहरा तेरी यादें मिटा नही सकता,
अज़ीज़ वो भी है मैं जिसको पा नहीं सकता..!!!

Sharab Shayari

Leave a Comment