दोस्तों, आज हम आपके लिए 125 से ज़्यादा Sad Shayari in Hindi का संग्रह लेकर आए हैं।. युवाओं में Sad Shayari पढ़ने और लिखने की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए, हमने अपने सभी प्यारे दोस्तों के लिए हिंदी में सबसे बेहतरीन Sad Shayari तैयार की है। आप इस Sad Shayari को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, और हमें पूरा भरोसा है कि यहाँ दी गई शायरियाँ आपका मन मोह लेंगी।
Sad Shayari एक अनूठी कला है जो रोमांटिक और निजी जीवन दोनों में गहराई से महसूस किए गए पलों को कैद करती है। यह उदासी, दर्द, पीड़ा और असफलता जैसी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करती है। हमारा संग्रह इन भावनाओं को शक्तिशाली छंदों में जोड़ता है। तो, इन दिल को छू लेने वाली Shayari में डूब जाएँ और उन्हें अपनी आत्मा से जुड़ने दें।.
Latest Sad Shayari Collection in Hindi
तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं…!
एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें…!
तुमपर भी यकीन है, और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है, हमे दोनो का इंतजार है…!
खाकर ठोकर ज़माने की,
फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में…!
चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी…!
राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए…!
घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझें,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं…!
मैं गुनहेगर भी हु तो खुद का हु,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया…!
किस्मत कुछ ऐसी थी के चैन से जीने की हिम्मत ना हुई,
जिसको चाहा वो मिला नही, जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई…!
मुझे इसलिए बनाया उस भगवान ने,
क्योंकि वो देखना चाहते थे,
इंसान किस हद तक दर्द सह सकता है…!
लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो…!
चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते…!
करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो…!
कोशिश तो बहुत करता हु खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू…!
Sad Shayari For Lovers in Hindi | लवर के लिए सैड शायरी
उठाकर फूल की पत्ती नजाकत से मसल डाली,
इशारे से कहा हम दिल का ऐसा हाल करते हैं…!
ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है…!
बोहत मुस्कील से करता हु तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है लेकिन गुजारा हो ही जाता है…!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
जख्म का निशा नही है और दर्द का इलाज नहीं…!
हमारे ऐब तो उजागर है साहब,
फिक्र वो करे जिनके गुनाह परदे में हैं…!
भूलना इतना आसन होता,
तो उसे कबका भुला दिया होता…!
किस्मत से अपनी सबको सिखायत क्यों है,
जो मिल नही सकता उससे मोहब्बत क्यों है…!
ना जवाब दे ना सवाल कर, मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर,
तुझे क्या मिलेगा तू ही बता, मुझे उलझनों में डालकर…!
अजीब जुर्म करती हैं तेरी यादें,
सोचू तो बिखर जाऊं,
ना सोचूं तो किधर जाऊं…!
Sad Shayari with images in Hindi
खुदा बदल ना सका आदमी को आज भी,
और आदमी में सैकड़ों खुदा बदले…!
किसी को तो रास आयेंगे हम भी,
कोई तो होगा जिसे सादगी पसंद होगी…!
बिछड़ा वो इस कदर के रुत ही बदल गई,
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया…!
इश्क ने देखो कैसी तबाही मचा रक्खी है,
आधी दुनियां पागल, आधी शायर बना रक्खी है…!
अदा कातिल, निगाह कातिल, जुबां कातिल बयां कातिल,
बता कातिल, कहा जाऊं, जहा जाऊं वहां कातिल…!
अब तो ख्वाबों में आना छोड़ दो अब कहां हम साथ हैं,
तुम्हारे साथ भी बर्बाद थे तुम्हारे बाद भी बर्बाद हैं…!
मेरे अल्फाज सूली तक ले जाते है,
मेरी शायरी ना चुराना मारे जाओगे…!
कितना मुस्किल है ये जिंदगी का सफर,
खुदा ने जीना मुस्कील किया और लोगो ने मरना…!
ये जिंदगी भी ना आईने की तरह है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब तुम…!
बदला बदला सा है मिजाज क्या बात हो गई,
शिकायत हमसे है, या किसी और से मुलाकात हो गई…!
चांद की कीमत वो क्या जाने,
जो सूरज ढलते ही सो गए…!
एक मशला है उसे भुलाने में,
उसके बदले में किसको याद करू…!
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगो को दिक्कत है,
कहते है यूं तो ये शख्स, तजुर्बे से आगे निकल जायेगा…!
मत पूछ मेरे जागने की वजह ए चांद,
कोई तेरा ही हमशक्ल है जो सोने नहीं देता…!
अब इससे बढ़कर बदनसीबी क्या होगी,
जब पिंजरे से प्यार हुआ,
तो रिहाई का वक्त आ पोहोंचा…!
बेलिबास आये थे इस दुनिया में ग़ालिब,
सिर्फ एक क़फ़न के लिए इतना सफ़र कर गए…!
वही छीन लेते हैं मुस्कान चेहरे की,
जिन्हे बता दिए जाए की तुम जरूरी हो…!
Dard Sad Shayari दर्द भरी सैड शायरी
लड़की लड़के को इसलिए नही समझ पाती,
क्योंकि उसे गुरुर होता है,
की उसे चाहने वाले बहुत हैं…!
Message मैं ना करू,
तो कोशिश वो भी नही करते….!
दिल का ज़ख्म दिखाया नही जाता,
गम का किस्सा बार बार सुनाया नही जाता,
तुम जी भर के देख लेना इस चेहरे को,
क्योंकि ये कफन बार बार हटाया नहीं जाता…!
कभी ना कभी ये एहसास होगा तुम्हे,
की कोई था जो बिना मतलब के चाहता था तुम्हे…!
और अकेले रहा करो मेरे दोस्त,
यहां लोग मोहब्बत के बहाने हसी छीन लेते हैं…!
मैं उसे हर गलत चीज से दूर रखना चाहता था,
पर क्या यार उसने मुझे ही गलत समझ लिया…!
जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होते ही आंखों में उतर आता है…!
दिल काफी नादान था,
दिमाग वालो से हार गया…!
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने ही,
वर्ना मुझ जैसे शख्स में इतनी खामोशी कहां थी….!
वैसे मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं पर,
कभी-कभी आंसू ही नहीं रुकते…!
मरने वाले तो बिना बताए ही मर जाते हैं,
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं…!
कभी महसूस हो तुझे मेरी कमी,
तो इसकी वजह भी खुद से पूछ लेना…!
बहुत अमीर है उसका नया यार,
मेरी मोहब्बत खरीद ली उसने…!
और फिर एक दिन बैठे बैठे मुझे अपनी दुनियां बुरी लग गई,
जिसको आबाद करते करते मेरे मां-बाप की जिंदगी लग गई…!
हमारे हिस्से में वो जिंदगी आई,
जिसे जीने से लोग डरते है…!
उसे दूरियां पसंद आने लगी,
और फिर हमने भी वक्त मांगना छोड़ दिया…!
जी ही लेना चाहिए था मुझे,
ये ख्याल भी मुझे मरते मरते आया…!
अब क्यों बात करोगे तुम मुझसे,
शायद हमसे बहतर कोई मिल गया होगा….!
अगर तुम्हें खुशी मिलती है मुझे तड़पता देख कर,
तो हम दुआ करते हैं आपकी खुशी कभी कम ना हो…!
Short Sad Shayari Hindi दो लाइन सैड शायरी
मत बताना किसी को की में तुम्हारे लिए रो देता हु,
लोगो में अफवाह है के लड़के रोते नही है…!
झूट लिखूं तो तुझको अपना लिखूं मैं,
सच लिखूं तो खुद को तेरा लिखूं मैं…!
तारीफो के मोहताज नहीं होते कभी अच्छे लोग,
क्योंकि फूलो पर कभी इत्र नही लगाया जाता…!
ना कर ज़िद अपनी हद में रह ए दिल,
क्योंकि वो बड़े लोग हैं अपनी मर्जी से बात करेंगे…!
किसी के पास यकीन का कोई इक्का हो तो बताना,
हमारे भरोशे के तो सारे पत्ते जोकर निकले…!
तुमने देखी ही नही हमारी फूलो जैसी वफा,
हम जिसपे खिलते है, उसी पे मुर्झा भी जाते है…!
मैं इसलिए भी नही टिकता रिश्तों में,
वो पत्रा पलटते है और मैं किताब जला देता हु…!
सुना है तुम शोक नही रखते मोहब्बत का,
मगर यकीन मानो बर्बाद तुम कमल करते हो…!
चुप चाप गुज़ार देंगे तेरे बिन भी ये जिंदगी,
लोगो को सीखा देंगे मोहब्बत ऐसे होती है…!
अदब कीजिए हमारी ख़ामोशी का,
तुम्हारे ऐब छुपाए बैठे है….!
मुलाकाते जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना “मेरी जान” लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी मुर्झा जाते है…!
हमारी होती तो पलखो पर बिठाते तुम्हे,
सुना है गैरो ने पैरो तले रक्खा है तुम्हे…!
ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
जहा मैं था वहां अब कोई और है…!
किसके लिए जन्नत बनाई है तूने -ए-खुदा,
कौन है यहां जो गुनहागर नही है….!
समझदार इतने हैं कि झूठ पकड़ लेते हैं,
और पागल इतनी है कि फिर से यकीन कर लेते हैं…!
भरोसा उन पर करो जो निभाने वाले हैं,
वरना कुछ पल का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी देते है…!
मुझमें हजार खामियां है माफ कीजिए,
पर अपने आईने को भी तो साफ कीजिए…!
मैं फिर से निकलूंगा तेरी तलाश मैं ए-जिंदगी,
दुआ करना इस बार किसी से इश्क न हो…!
अल्फाजो में क्या बयां करे अपनी मोहब्बत के अफसाने,
हम में तो तुम ही हो, तुम्हारे दिल की खुदा जाने…!
गुनाह का तो मुझे मालूम नही लेकिन,
सजा कमाल की मिल रही है…!
Heart Broken Sad Shayari टूटे दिल के लिए सैड शायरी
मेरी तन्हाई का मुझे गिला नहीं,
क्या हुआ, अगर वो मुझे मिला नही,
फिर भी दुआ करेंगे उसके वास्ते,
उसे वो सब मिले जो मुझे मिला नही…!
सबको ही हमदर्द चाहिए,
अब मेरे जैसा सर दर्द कहां जाए…!
ज़हर में डूबा डूबा कर अल्फाज लिखता हु,
मुझपर इल्जाम है कातिल है लफ्ज़ मेरे…!
अगर तुम्हे खुशी मिलती है, हमसे बात ना करके,
तो हम दुआ करते है, आपकी खुशी कभी कम ना हो…!
इतना ही गुरुर था तो ए-बेवफा मुकाबला इश्क का करती,
हुस्न पर क्या इतराना जिसकी औकात ही बिस्तर तक है…!
मछलियां भी खुश हो गई ये बात जानकर,
की आदमी ही आदमी को जाल में फसाने लगा है…!
निगाहों में अभी तक कोई चेहरा ही नही आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तेरे लौट आने का…!!!
आज भी देखता हु तस्वीर उसकी,
आज भी उससे प्यार कोई नही लगता…!
नजर और नसीब में भी क्या इत्तेफाक है,
नजर उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता…!
खरियत नही पूछता मगर खबर रखता है,
सुना है वो शख्स हमपर नजर रखता है…!!!
बहुत तकलीफ में हु आजकल,
कुछ बिता हुआ फिरसे याद आ रहा है…!
यू तो कट जायेगा सफर तन्हा भी,
पर मिले कहीं तो गले लगा लेना…!!!
दर्द इस बात का नही की तुम मिल नही पाओगे,
बात इतनी सी है की हम भूल नहीं पाएंगे…!!!
Very Painful Sad Shayari in Hindi
दरख़्त-ए-नीम हु मै मेरे नाम से घबराहट हो गई,
छाव ठंडी ही दूंगा, बेशक पत्तो में कड़वाहट हो गई…!
कौन ये कहता है के खुदा नजर नहीं आता,
वही तो नजर आता है जब कोई नजर नहीं आता…!!!
कभी कभी दिल इतना उदास हो जाता है,
की दिल करता है, सबसे दूर चला जाऊं कभी वापस ना आऊं…!
मैने जिंदगी में बहुत सारी गलतियां की,
लेकिन मुझे सजा वहां मिली जहां, मैं वफादार था…!!!
मुझे पता था उसे मुझसे मोहब्बत नही थी,
उसका दिल टूटा था बस उसको एक सहारे की जरूरत थी…!
मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फसाना है,
चार घर की दूरी है, और बीच में सारा जमाना है…!!!
लोग पूछते है कुछ बदल से गए हो,
बताओ अब टूटे पत्ते रंग भी ना बदलें….!
बहुत अफजल हो तुम तुम्हे नायाब लिख देता हु,
ये नज्में गजले छोड़ो तुम्पर किताब लिख देता हु…!!!
दर्द मुझको ढूंढ लेता है, रोक नए बहाने से,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से…!!!
भरोसा ऐसे ही नही टूटा मेरा मैने देखा है,
उसे गैरो के साथ दिल लगाते हुए…!!!
जवाब तो तेरे हर सवाल का था मगर,
बेजुबान तो मुझे तेरा लहजा कर गया…!!!
जवाब तो तेरे हर सवाल का था मगर,
बेजुबान तो मुझे तेरा लहजा कर गया…!!!
ना रख उम्मीदें वफा किसी से,
आज कल लोग मिलते किसी से है और होते किसी के हैं…!!!