Sad Quotes in Hindi: दोस्तों, ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, और हमारी यह पोस्ट आपको हिंदी में Sad Quotes के ज़रिए इन उतार-चढ़ाव को बेहतर समझने की प्रेरणा देती है। इस पोस्ट में आपको नए और बेहतरीन sad quotes मिलेंगे जो आपको नया उत्साह और आगे बढ़ने की सीख देंगे।
ज़िंदगी का हर पहलू हमें सिखाता है कि हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि जीवन बहुत बड़ा है और हमें इसे जीते रहना है। हर कठिनाई में खुद का साथ देते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। हिंदी में sad quotes आपको प्रेम, बेवफाई, अकेलापन और अन्य पहलुओं का एहसास कराएंगे।
Alone Sad Quotes in Hindi अकेलापन सैड कोट्स
मैं चाहूं तो आज ही तुम्हे मना लू,
मगर तुम वो रहे ही नही जिसकी मुझे तलब थी.!!!
हजारों मुकम्मल ख्वाबों के बीच,
तेरा ना मिलना खलता बहुत है..!!!
मैं हर रात कुछ इस क़दर बिखरता हु,
की मुझे समेटने के लिए ये रात सदियों में गुजरती है..!!!
नई जिंदगी शुरू करने के लिए हमेशा पन्ने पलटना काफ़ी नहीं होता,
कभी कभी किताब भी बदलनी पड़ती है…!!!
अगर कोई जोर देकर पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी,
तो हम भी धीरे से कहेंगे की मुलाकात को तरस गए.!!!
खुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की चाहत में.!!!
जब ये यकीन हो गया अब हम कभी नही मिल सकते,
फिर सबसे पहले तेरा नंबर तेरे नाम से सेव किया.!!!
दिन ब दिन खुद को खोता जा रहा हु मै,
ये मैं भी नही जानता क्या होता जा रहा हु मै..!!
सवाल ज़हर का नही था, वो तो मैं पी गया,
तकलीफ तो लोगो को तब हुई, जब मैं जी गया.!!!
बस यही दो मसले जिंदगी के हल ना हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए..!!!
Sad Life Quotes in Hindi उदास ज़िन्दगी पर कोट्स
वो छोटी छोटी उड़ानों पर गुरुर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है..!!!
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन ये रात,
गुज़र तो जाते है पर गुजारे नही जाते..!!!
मिला वो मुझे हर जगह,
मिला ना हाथो की लकीरों में..!!!
तुम कहा हो मेरे करीब आओ,
मैं कहा हु मुझे पता तो चले..!!!
वो बेवफा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको,
की जो हुआ सो हुआ, खुश रक्खे खुदा उसको..!!!
इश्क किया है तो तबाही से मत डर,
और तबाह होना है तो जमके इश्क कर..!!!
मैने दिल के दरवाजे पर लिखा था अंदर आना मना है,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला माफ करना मैं अंधा हु..!!!
संभल कर चल नादान ये इंसानों की बस्ती है,
ये खुदा को भी आजमा लेते है, फिर तेरी क्या हस्ती है..!!!
जब उन्हे पाने के काबिल हुए हम,
वो किसी और को हासिल हो गए..!!!
इतना उदास ना हो-ए-दिल,
बस भरोसा ही तो टूटा है,
ये बिछड़ने वाले कब अपने होते है,
कोई पराया ही तो रूठा है..!!!
कभी टूटा नही मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता,
बात हो या ना हो ख्याल तुम्हारा ही रहता है..!!!
बेहिसाब यादें हैं उन बीते दिनों की,
एक भूलने निक्लू तो सौ जहन में आती है..!!!
यूं तो कितनो से जुड़ा रहता था ताल्लुक अपना,
पर यहां कोई समझता नही है दुःख अपना..!!!
Sad Quotes in Hindi For Loves
आज अगर तुमने किसी को इंतजार कराया,
तो कल तुम भी किसी के इंतजार में तड़पोगे..!!!
इच्छाओं की सड़क तो बहुत दूर तक जाती है,
बेहतर यही है की हम जरूरतों को गलियों में मुड़ जाएं.!!!
मत बनो किसी के लिए खुली किताब दोस्तो,
जहालत का दौर है पढ़कर फाड़ दिए जाओगे..!!!
बिछड़ने का इरादा तो तुम पहले ही कर चुके थे,
तुम्हे तो मेरी तरफ से कोई बहाना चाहिए था..!!
मिल जाए औरों से फुर्सत तो जरा सोचना,
क्या सिर्फ फुरशतो में याद करने तक का रिश्ता है हमसे..!!!
एक दिन करता हु खुद का पीछा,
देखता हु खुद से निकलकर मैं जाता कहा हु..!!!
आज फिर तेरी याद आई,
जब पान वाले ने पूछा चुना कितना लगाऊं.!!!
खुद को अब इतना तोड़ना होगा,
सभी का साथ छोड़ना होगा,
हम कही भी नही रुकने वाले,
अब हमे तेज दौड़ना होगा..!!
ये बाते हैं मेरे प्यारे हमदर्द की,
के कोई दवा नहीं है अब मेरे दर्द की..!!!
जब पसंद के सब खिलोने अपने हुए,
तो बचपन की सभी यादें धुंधली हो गई..!!!
ALSO READ: Two Line shayari in Hindi | Shayari Collection Hindi