नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए हिंदी में Reality Life Quotes in Hindi का एक नया संग्रह लेकर आए हैं। हमें उम्मीद है कि आपको ये Quotes प्रेरणादायक और सार्थक लगेंगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Reality Life Quotes in Hindi
भगवान तब भी आपकी प्रार्थना सुनते है,
जब आपके पास उनसे बोलने के लिए शब्द भी नही होते।
जो आने वाला है वह हमेशा गुजरे कल से बेहतर होगा,
यह सोच आपको कभी निराश नही होने देगी।
रात नही होगी तो सुबह का महत्व नही होगा,
दिख के बादल नही आएंगे तो सुख का अनुभव ही नही होगा।
वही दिन अच्छा है जो दिन भगवान की याद,
और उनके भजन में बिताया जाए।
वही दिन अच्छा है जो दिन भगवान की याद
और उनके भजन में बिताया जाए।
आपकी खराब परिस्थिति में जो साथ दे,
कम से कम उसकी इज्जत करना।
रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए की लड़ाई जब दो में हो,
तो तीसरे को पता नही चलना चाहिए।
भले ही गिनती के चार हो मगर,
जो दोस्त हो वो वफादार हो।
जो इंसान मन की तकलीफों को नही बता पता,
उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है।
किसी से बदला लेने का कोई फायदा नही,
बस माफ करके सीधा दिल से निकाल दो।
Reality of Life in Hindi Meaning
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही है हमारी,
शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते है।
लफ्ज कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिये,
फिर भी सुनने वाला अपनी काबिलियत और अपनी सोच के मुताबिक ही उसका मतलब निकेलगा।
हम किसी के लिए तब तक अच्छे है,
जब तक हम उनका फायदा करते रहे।
जिसने कभी विपत्तियां नही देखी,
उसे अपनी ताकत का कभी एहसास नही होगा।
जब परिवार के सदस्य अप्रिय लगने लगे और पराये अपने लगने लगे,
तो समझ लीजिए विनाश का समय आरंभ हो गया है।
शिकवा तो बहुत है तुझसे ऐ ज़िन्दगी पर चुप इसलिए हूँ,
क्योंकि जो दिया है तुमने वो भी कितनो को नसीब नही होता।
आपके माता-पिता के सिवा ऐसा कोई नही है,
जो आपको खुद से ज्यादा सफल देखना चाहता है।
सिर्फ वक़्त के भरोसे मत बैठे रहना,
किस्मत वालो के हाथ खाली रह सकते है मेहनत करने वालो के नही।
किसी की भावनाओ के साथ कभी मत खेलो,
हो सकता है ये खेल आप जीत जाओ लेकिन उस इंसान से आप ज़िन्दगी भर के लिए हार जाओगे।
वक़्त के साथ बदल जाओ या फिर सीखो वक़्त बदलना,
मजबूरियों को कोसो मत हर हाल में चलना सीखो।
Reality of Life Quotes
जो कर्म करने के बाद फल की भी इच्छा नही रखता,
उसकी मदद के लिए तो खुद भगवान को रास्ता बनना पड़ता है।
रोना बंद करो और अपनी तकलीफों से खुद लड़ना सीखो,
क्योंकि साथ देने वाले भी शमशान से आगे नही जाते।
क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द भी इतना जहरीला हो सकता है,
क्योंकि आपकी हजार प्यारी बातों को एक बार में ही नष्ट कर सकता है।
परिवार को मालिक बनकर नही बल्कि माली बनकर संभालो,
जो ध्यान तो सबका सकता हो पर अधिकार किसी पर ना जताता हो।
ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ बादाम से उतनी अक्ल
नही आती,
जितनी धोखा खाने से आती है।
शब्दो की ताकत को कम नही समझना चाहिए,
एक छोटा सा हा और एक छोटी सी ना पूरा जीवन बदलने की ताकत रखता है।
माली पौधो में पानी प्रतिदिन देता है,
लेकिन फल सिर्फ मौसम में ही आता है,
इसलिए जीवन में धैर्य रखें हर काम अपने समय पर ही होगा।
आजकल के रिश्ते बात सह गए,
तो रिश्ते रह गए बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।
हद से ज्यादा खुशी और हद से ज्यादा गम कभी किसी को मत बताओ,
क्योंकि ज़िन्दगी में लोग हद से ज्यादा खुशी पर नजर और हद से ज्यादा गम ओर नमक जरूर लगाते है।
अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा राखिये,
हद से ज्यादा समझदारी जीवन को निराश कर देती है।
Heart Touching रियलिटी लाइफ कोट्स in Hindi
जब आपका वक्त खराब होता है,
तो लोग आपकी काबिलियत पर भी शक करने लगते है।
जीवन में उन सपनों का कोई महत्व नही,
जिनको पूरा करने के लिए अपनो से ही छल करना पड़े।
कपड़ो की मैचिंग बिठाने से सिर्फ शरीर सुंदर दिखेगा,
रिश्ते व हालातो से मैचिंग बिठा लीजिए पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा।
वक्त रहते बदल जाओ या वक्त को बदलना सीखो,
मजबूरिया को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
इंसान का स्वभाव इस तरह है जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है,
और जो यही रह जाना है उसे जोड़ रहा है।
माना कि आईने की कीमत हीरे से कम है,
लेकिन हीरा पहनने के बाद ढूंढते सब आईना ही है।
मेरा मक़सद किसी और से बेहतर बनना नही है,
बल्कि खुद को पहले से बेहतर बनाना है।
ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखे,
जिसने आपको यह तीन भेट दिए हो, साथ, समय और समर्पण।
हमेशा दूसरो की मदद के लिए तैयार रहिए,
क्या पता आपकी छोटी सी मदद से किसी की जिंदगी सवर जाए।
सारा खेल समय का है जिसने इसकी इज्जत कर ली समय उसी का होगा।
Happy Reality Life Quotes in Hindi
बुरी संगत कोयले के समान है,
जो गर्म हो तो हाथ को जला देता है और
ठंडा हो तो काला कर देता है।
शरीर से प्रेम है तो, आसन करे सास से प्रेम है तो,
प्राणायाम करे आत्मा से प्रेम है तो,
ध्यान करे और परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करे।
जीवन में जो लोग साथ रहकर छल की धोखा से,
चुगली करे या बातो को गलत तरीके से
किसी के सामने रखे, ऐसे लोगो का साथ छोड़ना ही बेहतर होता है।
ऊपरवाला कर्म देखता है आपकी दौलत या हैसियत नही।
सौ काम छोड़कर भोजन करना चाहिए,
हजार काम छोड़कर स्नान करना चाहिए,
लाख काम छोड़कर दान करना चाहिए और करोड़
काम छोड़कर भगवान का स्मरण करना चाहिए।
जिस रिश्ते में हमारी अहमियत खत्म हो चुकी हो,
उसे चुप चाप छोड़ देना ही बेहतर है।
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है,
मैंने आजमाया तो पता चला की दुनिया तो मतलब से चलती है।
किसी ने ईश्वर से पूछा आपके सबसे नजदीक कोन है!
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने की
शक्ति हो और उसने फिर भी माफ कर दिया हो।
ईश्वर की शरण में निस्वार्थ भाव से जाए,
क्योंकि आपको क्या चाहिए उन्हे पता है।
अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,
उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो।
Reality Life Quotes in Hindi for Instagram
आप वापस नहीं जा सकते है और शुरुआत को नही बदल सकते है,
लेकिन जहां है वही से शुरू कर सकते है और अंत को बदल सकते है।
जो रास्ता ईश्वर ने आपके लिए खोला है उसे कोई भी बंद नही कर सकता,
इसलिए हमेशा हर परिस्थिति में खुद पर विश्वास रखे।
बेवजह ही तो नही होती लोगो से मुलाकात,
किसी से सबक मिलता है तो किसी से ज्ञान की बात।
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाओ,
अगर अच्छे समय की राह देखोगे तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा।
Also Read: Matlabi Shayari In Hindi
हमेशा अपनी बात कहने का अंदाज खूबसूरत रखो,
ताकि जवाब भी खूबसूरत सुन सको।
रिश्ते अजमाने हो तो बस इतना ही काफी है बस कह दो तकलीफ हूं,
देखो मदद के लिए कौन आता है।
खामोशी अक्सर रिश्ते तोड़ देती है,
बोल लिया करो या लड़ लिया करो।
उम्रभर कमाया पैसा खत्म हो सकता है,
लेकिन जो दुआए सेवा करने से मिलेगी वो कभी खत्म नही हो सकती।
अहंकार की बस एक खराबी है,
ये कभी आपको महसूस ही नही होने देता कि आप गलत है।
मनुष्य की मानवता उसी समय नष्ट हो जाती है,
जब उसे दुसरो के दुख में हँसी आने लगती है।
Reality Life Quotes in Hindi with Meaning
खुद को कभी अकेला महसूस न करे,
क्योंकि भगवान हमेशा आपके साथ है।
यकीन रखना, ईश्वर दूसरा दरवाजा खोले बिना,
पहला दरवाजा बंद नही करता।
हमे अपनी गलतियों की सजा भले है तुरंत ना मिले,
परन्तु समय के साथ कभी न कभी सजा अवश्य मिलती है।
अपनी कमजोरी उन्हें ही बताये जो हर हाल में आपके साथ खड़े हो,
क्योंकि रिश्ता हो या मोबाइल नेटवर्क ना हो तो लोग गेम खेलने लगते है।
इतिहास कहता है कि कल सुख था,
विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा,
लेकिन धर्म कहता है, अगर मन सच्चा और
दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा।
अच्छी सूरत से ज्यादा मायने रखता है,
अच्छा स्वभाव सूरत तो उम्र के हिसाब से बदल जायेगी,
पर अच्छा स्वभाव जीवन भर आपका साथ देगा।
कभी-कभी कुदरत जान बूझकर हमे मुश्किल हालातो में डालती है,
ताकि उन लोगो के चेहरे पर लगे नकाब देख सके जिनपर हम आँख मूंदकर भरोसा करते है।
कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते है,
कितना भी सजा लो कभी अपने नही होते।
सदैव मौन रहने का कोई महत्व नही,
बल्कि कहाँ मौन रहना है इसका बहुत बड़ा महत्व है।
रिश्तों को बचाने के लिए अगर आप हारे हुए दिखते हो,
असल मे वो इंसान की जीत ही जीत ही होती है।
Sad Reality Life Quotes in Hindi
शिक्षा और संस्कार ज़िंदगी जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नही देगी और संस्कार कभी गिरने नही देंगे।
दवा जेब मे नही शरीर मे जाये तो असर होता है,
वैसे ही मोबाइल में नही ह्रदय में उतरे तो जीवन सफल होता है।
किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर है कि,
अपने जीवन मे उसकी अहमियत कम कर दो।
हमे अपनी गलतियों की सजा भले है तुरंत ना मिले,
परन्तु समय के साथ कभी न कभी सजा अवश्य मिलती है।
लोग कहते है अपनो के सामने थोड़ा झुक जाना चाहिए,
लेकिन मैं उन्हें कैसे समझाऊ कि अपना तो वो है जो हमे किसी के सामने झुकने ही ना दे।
कोई इंसान आपसे तब तक प्यार करेगा,
जब तक उसको तुम में कोई मतलब दिखेगा,
जिस दिन तुम उसके उस मतलब को पूरा करने की उम्मीद खत्म कर दोगे,
वो इंसान तुमसे बात तक करना बंद कर देगा।
सुबह का प्रणाम सिर्फ परंपरा नही बल्कि अपनेपन का एहसास भी है,
ताकि रिश्ते भी जिंदा रहे और यादे भी बनी रहे।
केवल ज़िद की एक गांठ खुल जाए,
तो उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ जाए।
झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब तक वो कचरे को “साफ करता है,
बंधन खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन जाता है,
इसलिए हमेशा अपनो से बँधे रहिये क्योंकि अनेकता में एकता होती है।
अपने आपको किसी ना किसी काम मे व्यस्त रखो,
क्योंकि व्यस्त इंसान को दुखी होने का समय नही मिलता।
Reality of Life in Hindi Meaning
गुस्सा करने के बदले रो लेना अच्छा है,
क्योंकि गुस्सा दुसरो को तकलीफ देता है जबकि आंसू चुपुचाप आत्मा से ।
गलत औजार से आप एक स्क्रू नही खोल सकते,
तो गलत दिशा में मेहनत करने से कामयाब कैसे हो सकते है।
जब मन खराब हो तब बुरे शब्द ना बोले,
क्योंकि खराब मन को बदलने के मौके बहुत मिल जायेगे,
लेकिन शब्दो को बदलने के मौके फिर नही मिलेंगे।
जीवन मे सुख प्राप्त करने के चार रास्ते है सदा दिमाग ठंडा रखिए,
सदा वक़्त की कद्र कीजिए, भविष्य के लिए बचता कीजिए और पांव सदा जमीन पर रखे।
नेत्र केवल हमे दृष्टि प्रदान करते है,
परंतु हम कब किसमे क्या देखते है,
ये हमारी भावनाओ पर निर्भर करता है।
झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब तक वो कचरे को साफ करता है,
बंधन खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन जाता है,
इसलिए हमेशा अपनो से बँधे रहिये क्योंकि अनेकता में एकता होती है।
मुश्किल वक़्त में दिलासा देने वाला को अजनबी भी हो तो वो दिल मे उतर जाता है ,
और साथ छोड़ने वाला कोई अपना भी हो तो दिल से उतार न जाता है।
अगर खुद का मूल्य पता लग जाए,
तो दूसरों द्वारा की गई अनावश्यक निंदा,
तुम्हे छू भी नही सकती।
हमेशा सत्य और धर्म के पक्ष के साथ खड़े रहे,
भले ही आपको अकेले क्यों ना रहना पड़े।
बस यही सोचकर ज्यादा शिकवा नही किया मैंने,
कि हर कोई अपनी जगह सही होता है।
Reality of Life Quotes
गम ये नही की वक़्त ने साथ नही दिया,
गम ये है जिसको वक़्त उसने ही साथ न दिया।
पेड कभी डाली काटने से नही सूखता,
पेड हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
वैसे ही इंसान अपने कर्मो से नही,
बल्कि अपनी छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।
लोग कहते है कि तुम इतना खुश कैसे रहते हो, हमने कहा हम किसी की खुशी देखकर जलते
नही और अपना दुःख किसी को बताते नही।
इंसान सही हो तो उसके साथ गरीबी भी खुशी खुशी कट जाती है,
इंसान गलत हो तो अमीरी भी बड़ी मुश्किल से कटती है।
समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दे,
तो समझ लो उसके आतसम्मान को कही ना कही ठेस पहुच है।
दुःख और कष्ट तो अवश्य ही भूल जाओगे,
परंतु अपनेसाथ हुआ छल कभी न भूल पाओगे।
घरवाली की किच किच किसी को भी पसंद नही,
फिर भी कोई भी महाशय गूंगी से शादी करने को तैयार नही होता।
जीवन मे धोखा खाना भी बहुत जरूरी है,
क्योंकि चलना माँ-बाप सिखा देते है,
लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है।
जो करना है आज ही कर लो क्योंकि कल तो
खुद भी कल के इन्तेजार में है।
जिन रिश्तों में एक दूसरे को हमेशा दिल से इज्जत दी,
हमेशा वो बुरे हालात या मजबूरी में खामोश जरूर
हो जाते है लेकिन टूटते कभी नही।
Happy Reality Life Quotes in Hindi
किसी के साथ रहो तो वफादार बनके रहो,
धोखा देना गिरे हुए लोगो की पहचान है।
बिखरा हुआ समाज और बिखरा हुआ परिवार कभी भी बादशाह नही बन सकता,
लेकिन वह आपस मे लड़कर दुसरो को बादशाह जरूर बना देता है कड़वा है पर सत्य संगठित रहे एकत्रित रहे।
संबंध बहुत ही अनमोल चीज है,
इसकी हर किसी से उम्मीद ना रखे,
क्योंकि बहुत ही कम लोग दिल के मोल जानते है।
शतरंज हो या ज़िन्दगी जितने के लिए धैर्य रखना पड़ता है।
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नही होता कि उसने कितने पुष्प खो दिए,
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है, जीवन मे कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर क्या नया कर सकते है इसी में जीवन की सर्तकता है।
खो कर पता चलती है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है।
जीवन में अगर कोई सबसे सही रास्ता दिखाने वाला मित्र है तो वो है अनुभव।
कोई आपका साथ छोड़ जाये तो उदास मत होना क्योंकि,
आपकी ज़िंदगी से बुरे लोग जायेंगे तभी अच्छे लोग आयेंगे।
सिर्फ पंख जरूरी नही है आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिये ऊंची उड़ानों के लिए।
हम ज़िन्दगी भर जमीनों की कीमत पर इतराते रहे,
हवा ने अपनी औकात मांगी तो खरीदी हुई ज़मीने बिक गयी।
Reality Life Quotes in Hindi for Instagram
आपके शरीर की सबसे सुंदर चीज है मन,
ऐसे इसे विचारों से मैला न करे।
अपनी खराब परिस्थिति के बाद भी,
यदि कोई व्यक्ति आपके साथ है तो उसकी इज्जत कीजिए।
अपने घर के कमजोर लाचार लोगो को नफरत और नीची निगाह से मत देखो,
हो सकता है तुम्हे भगवान रोजी-रोटी उन्ही के नसीब से देता हो।
किसी की बुराई करने से आपका चरित्र पता
चलता है ना की उस व्यक्ति का।
दुसरो के गलत एवं सही निर्णय से सीखिए दुनिया मे किसी की भी उम्र इतनी लंबी नही होती कि वह हर गलती स्वयं कर के स्वयं सीखे।
उस ऊपर वाले पर भरोशा जरूर रखना,
जिसने आज तक आपको झुकने न दिया आगे भी नही देगा।
जो दो पल की खुशी आपको आने वाले कल में अत्यंत दुखी करने वाली हो,
उसे आज ही जहर की तरह त्याग देना ही उचित है।
हमारी आस्था की परीक्षा तब होती है,
जब हम जो चाहे वो न मिले और फिर भी हमारे
दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले।
अपनी पीड़ा के लिए संसार को दोष मत दो,
अपने मन को समझाओ तुम्हारे मन का परिवर्तन ही तुम्हारे दुखो का अंत है।
परिस्थितियां हमारे लिए समस्या नही बनती,
समस्या तो तब बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नही आता।
Reality Life Quotes in Hindi with Meaning
पंछी जब अपने पंखों पर विश्वाश करता है,
तो सारा आसमान उसी का हो जाता है,
अपनी मेहनत पर विश्वाश कीजिये,
एक दिन हर तरफ केवल आपका ही नाम होगा।
एक बात हमेशा याद रखना,
कामना इतना कि कोई कभी आपको उसकी औकात ना दिखाये,
और शांत इतने रहना की आप किसी को अपना घमंड न दिखा दो।
प्रेम या सम्मान का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखिए, जो आपके मन की भावनाओ को समझते हो,
कहते है कि जलो वहाँ जहाँ जरूरत हो उजालो में चिरागों के मायने नही होते।
कमियां भले ही हज़ारों हो तुममे लेकिन खुद पर विश्वास रखो,
कि तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते हो।
जब वक़्त अच्छा होता है तब नफरत करने वाले भी चाहने लगते है,
लेकिन जब वक़्त बुरा होता है तो चाहने वाले भी नफरत करने लगते है।
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है,
और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते है।
हद से ज्यादा खुशी और हद से ज्यादा गम,
कभी किसी को मत बताओ क्योंकि ज़िन्दगी में लोग हद से ज्यादा खुशी पर नजर और हद से ज्यादा गम पर नमक जरूर लगाते है।