Papa Shayari in Hindi दोस्तों, हम जानते हैं कि अगर इस दुनिया में कोई सच्चा हीरो है, तो वो हमारे पिता हैं। इसलिए हमने हर जगह पिताओं को सम्मान देने के लिए Papa Shayari बनाई है। अगर आप अपने पिता से प्यार करते हैं, तो ये Shayari आपको बहुत पसंद आएगी। पिता हमारी ज़िंदगी को आसान बनाते हैं और स्कूल से लेकर निजी मामलों तक हमारी सभी ज़रूरतों को पूरा करने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं।
हमारे पिता से ज़्यादा हमारे लिए कोई और मेहनत नहीं करता और Best 50+ Papa Shayari in Hindi में एक ख़ास जगह रखती है। पिता के बिना ज़िंदगी बहुत मुश्किल है क्योंकि वो हमारी परेशानियों का भार उठाते हैं और हमें नुकसान से बचाते हैं। पिता के बिना हम अकेले ही चुनौतियों का सामना करते हैं। पिता हमारी ताकत हैं, जो हमें हर परेशानी से बचाते हैं।
यह पोस्ट पिताओं को सम्मान देने के लिए समर्पित है। इसे पढ़ें और अपने पिता के साथ शेयर करें, ताकि उन्हें भी आप पर गर्व हो!.
Papa Shayari in hindi Collection | Papa Ke liye Shayari
वो शख्स Soorma हैं मगर बाप भी तो है,
रोटी खरीद लाया है तलवार बेच कर..!!!
उनकी मुस्कान से सवर जाति है तबियत मेरी,
मेरे पापा हसकर मेरी तकलीफ कम कर देते है..!!!
सफर सुहाना करते वो मेरी मां है,
और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है..!!!
कोई बाप गुस्से में बेटे से कुछ भी बोल दे,
पर वो अपने बेटे से बहुत प्यार करता है..!!!
पिता आपका वो आसू है,
जो आंख में भर तो आया पर गिरा नही..!!!
मुझे मौत से इतना डर नही लगता,
जितना मां, बाप, के बिना इस दुनियां में जीने से लगता है..!!!
कितनी दूर जाना होता है, पिता से,
पिता जैसा होने के लिए..!!!
पांव जलने लगे जब जिंदगी की राहों पर,
आपको हथेलियां याद आई होंगी अपने पापा की..!!!
बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता,
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है.!!!!
पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना,
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे..!!!
जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर,
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो..!!!
घर से दूर रहने पर मां समझ आती है,
और नोकरी करने पर पिता..!!!
बाप की दौलत नही,
साया ही काफी होता है..!!!
हर उस आवाज का हिसाब रखना है अपने पापा की खातिर,
जो कहती है इनके परिवार में कामियाब है ही कौन..!!!
हमेशा हस्ता हु अपना गम किसी को बताता नही,
पर ऐसा कोई वक्त नही पापा, जब आपकी यादों का साया मुझे सताता नही..!!!
पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसी लिए किसी बाप से हंसकर किसी बेटी की बिदाई नही होती…!!!
मेरी आशा मेरा सम्मान भी है,
मेरे पापा मेरा अभिमान भी है,
पापा कभी डांटे तो सर झुका लेना,
पर उन्हें कभी आंखे मत दिखाना,
जिस बाप ने तुम्हे इतना बड़ा किया,
उन्हे जीने का तरीका कभी मत सिखाना..!!!
मां बाप की जितनी जरूरत हमे बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हे हमारी होती है..!!!
कंधे पर झुलाया, कंधे पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया.!!!
बाप वो अज़ीज़ हस्ती है,
जिसके एक पसीने की बूंद भी औलाद अदा नही कर सकती..!!!
आज मैं जो कुछ भी इस दुनिया में हु,
सब अपने पापा की बदौलत हु..!!!
मां बाप का हाथ पकड़कर रखिए,
लोगो के पाव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी..!!!
2 Line Papa Shayari Hindi Mein
मां बाप का दिल जीत लो कमियाब हो जाओ,
वरना सारी दुनियां जीत कर भी हार जाओगे..!!!
दिन रात मेहनत करी उसने मेरे लिए,
कभी फिक्र नहीं किया उसने सूरज के ताप का,
इस दुनिया में सबका साथ छूट जाए,
पर कभी साथ नही छूटना चाहिए अपने बाप का…!!!
खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब मां बाप का साथ होता है…!!!
जिसकी रग रग में मेरे लिए प्यार भरा है,
हर मुस्कील से लड़ने को तैयार खड़ा है..!
– हां वही तो है मेरे पापा..!!!
कुछ भी सहना नही आता,
कुछ भी कहना नही आया,
मुझे पापा तुम्हारे बिन,
अभी रहना नही आग…!!!
कोई उनसे प्यारा नही हो सकता,
हां वही मेरे पापा हैं जिनके बिन मेरा गुजारा नहीं हो सकता…!!!
जब भी डूब जाति हैं कश्तियां सैलाब में आकर,
मेरे पापा मेरा हौसला बढ़ा देते है ख्वाब में आकर…!!!