Top New 100+ Marne Wali Shayari | Kisi ko jalane wali Attitude Shayari

Marne Wali Shayari: इस लेख में हमने उन लोगों को चिढ़ाने और जलाने के लिए बेहतरीन “किसी को जलाने वाली एटीट्यूड शायरी, स्टेटस और कोट्स” प्रदान किए हैं। जब भी हमें अपने दुश्मनों या जलन महसूस करने वाले लोगों को तंज कसना होता है, हम ऐसी शायरी की तलाश करते हैं। आज के इस लेख में आपको ऐसी ही शायरी मिलेगी। अगर आप भी ऐसी शायरी पढ़ना चाहते हैं जो आपके विरोधियों को जलन का अहसास करवा सके, तो यह लेख आपके लिए है। इसे पढ़कर आप निश्चित रूप से प्रभावित होंगे।

Marne Wali Shayari

छाप अपनी वो छोड़ जाएंगे,
कभी भूला व मिटा नही पाओगे।

तुमने जो किया सब खबर है
अब तू सब के लिए बेखबर है।

तारीफ तो उसकी की जाती है
जो वाकई तारीफ के लायक हो

कुछ सही ✔तो कुछ खराब कहते है,
हम हमसे जलने वाले लोगों के बीच में रहते है।

अकेला तूं नहीं बेटा….
तेरे जैसे बहुत से कुत्ते जलते है मेरे से।

चालाकियां तो मैं भी सीख लूँ तुम्हारी तरह
कई न कई काम आई जाएगी

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
लगता है उन्हे जलने की प्यास है उन की प्यार बुझानी है।

तुम्हारे लिए इस दुनिया में रहने के लिए एक ही जगह अच्छी है।
वह है औकात। इस लिए औकात में रहना।

Marne Wali Shayari 2 Line

बातों से तो सब किया आपने
मुझे लगता है सिर्फ बाते ही आती है आप को

बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन सारे,,,
हम से सिर्फ जल ही सकते है
कुछ कर नही सकते

जिसका हिसाब कोई रखता नहीं
वह खोटे सिक्के हो तुम।

कोई मुझसे जलता है
मुझे अपने आप पता चलता है।

तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
मुझसे जलने वालों की ऐसी की तैसी है।

चाहने वालों के दिल में हूँ
जलने वालों के दिमाक में हूं।

फर्क उन मैं औऱ हम मैं एक ही हैँ ।
हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है।

दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में

नाचेगी धरती
झूमेगा आसमान
जब मेरे दुश्मन जायेंगे शमशान

हवा दुश्मनी की बांकि है
तुम मुझ से जलते हो इतना ही काफ़ी है

वक्त ⌛️बुरा है तो क्या हुआ झेल लेंगे,
हम से जलने वालों जलते रहो तुम्हे हम समाल लेंगे।

कोई मुझसे जलता है
मुझे बहुत अच्छा लगता है।

वैसे तो मैं बहुत मासूम सी लड़का हूं,,
मुझ से जलने वालों के सपनों में
मैं रोजाना आता हूं।

ALSO READ : Top New 100+ Zindagi shayari in hindi 2 line | जिंदगी shayari Status Quotes

Leave a Comment