70+ Famous Kiss Romantic Shayari In Hindi | किश रोमांटिक शायरी

Kiss Romantic Shayari In Hindi लेकर आए हैं, जो आपके प्यार का इज़हार करने और अपने पार्टनर के साथ अंतरंग पलों को शेयर करने के लिए एकदम सही हैं।.

यहाँ दी गई सभी Kiss Romantic Shayari हिंदी में बहुत लोकप्रिय हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आप इन्हें सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के इन खूबसूरत शायरियों का लुत्फ़ उठाते हैं।.

Kiss Romantic Shayari in Collection किश वाली शायरी

जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनियां में और कहां ढूंढे..!!!

कहानी इतनी सी थी, तुम्हारी हमारी मोहब्बत की,
मौसम की तरह तुम बदल हर, फसल की तरह हम बरबाद हो गए..!!!

ये तुम्हारी होठों वाली हसी मेरे चहरे पर चढ़ेगी क्या,
मैं चखना चाहता हु मीठी सी मुस्कान, किस मिलेगी क्या..!!!

पूछा जो उनसे की चांद निकलता है किस तरह,
जुल्फो को रुख पे रख के झटका दिया दिया की यूं…!!!

फिर होश कहा होता है,
जब सनम पास होता है..!!!

गीले शिकवे भुलाकर इश्क में मदहोश कर दिया,
मेरे लब चूम के उसने मुझे खामोश कर दिया..!!!

आज कल होश उड़ा कर रखती है मोहब्बत,
वो ख्वाबों में भी मिलती है तो लब चूम लेती है..!!!

होकर तेरे इश्क में बेकरार बैठे है,
हम चूम कर तुझको तुझी पे हार बैठे हैं..!!!

Kiss First Kiss Romantic Shayari in Hindi

दिल तेरे इश्क में अब झूम कर ही मानेगा,
तेरा आशिक अब तुझे चूम कर ही मानेगा..!!!

एक चाहत है मेरे दिल की तुझे पाने की,
और ख्वाइश नही कोई तेरे दीवाने की..!!!

दिल उसी शख्स पे हारे हम लोग,
जिसका दीदार मयस्सर भी नही..!!!

मेरी जान कौसिस जाऊंगा के, आपकी,
कोई छोटी बड़ी ख्वाइश अधूरी ना रहे..!!!

राहत और चाहत में बस फर्क इतना है,
राहत तुमसे, और चाहत सिर्फ तुम्हारी..!!!

बीमार हो चूक हु तेरे इश्क में,
मुझे दवा नहीं तेरी किस चाहिए..!!!

चूम कर मिटा देना मेरे माथे की शिकन सारी,
ये जादूगरी बस तुम, और सिर्फ तुम जानते हो..!!!

आखिरी है गुजारिश तुझसे यूं ना आजमा मुझे,
मेरी रूह को सुकून दे या खाक में मिला दे मुझे..!!!

Romantic Lip Kiss Shayari hindi

आज आइना भी बोल पड़ा,
तेरी आंखों में किसी और को देखने की तलब है..!!!

समेट कर रक्खा है खुद को इतने दिन,
बस एक बार बिखरना है तुझे गले लगाकर..!!!

मै तो बिछड़ते वक्त भी आपसे कुछ नही कहूंगा,
सोच लूंगा अच्छी लड़की हो कुछ अच्छा ही सोचा होगा..!!!

हजारों की क्या, lakho की भीड़ में झुक जाऊं,
अगर बात तेरी और मेरी मोहब्बत की आए..!!!

Leave a Comment