Intezaar Shayari in Hindi – जब आप किसी पर बहुत भरोसा करते हैं और उसके आने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, तो इंतज़ार शायरी के साथ इंतज़ार को और भी मज़ेदार बनाना ज़रूरी है। शायरी का यह रूप उन लोगों को बहुत पसंद आता है जो अपने प्रियजनों से बिछड़ गए हैं या उनसे फिर मिलने वाले हैं, उनके चेहरे की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं। ऐसे पलों में, हमारी Intezaar Shayari को खुशनुमा बना सकती है।
आप हमारी हिंदी में Intezaar Shayari in Hindi के ज़रिए अपने प्यार को करीब महसूस कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रियतम भी आपके लिए वैसी ही तड़प महसूस करे, तो उन्हें सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए हमारी शायरी भेजें। इस तरह, वे आपको तुरंत याद कर लेंगे। तो, चलिए इंतज़ार के बारे में इन कविताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Intezaar Shayari Collection Hindi Mein
मरे हुए लोग ही नही साहब,
कभी-कभी जिंदा लोग भी वापस नहीं आते..!!!
तू मुझे याद करे या ना करे तेरी मर्जी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरशता रहता है,
और हम इंतजार करते रहते हैं..!!!
एक अरसा गुजरा आप से तुम होने में,
एक लम्हा लगा उस तुम को गुम होने में…!!!
एक बार और देख कर आजाद कर दो मुझे,
मैं आज भी तेरी पहली नज़र में कैद हु..!!!
ना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे…!!!
किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!
कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि,
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!
इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,
जब जमीन पर कुछ खो दिया हो.!!!
इन्सान खो रहा है आज का सकून,
आने वाले कल की फिक्र में.!!!
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!!
Best 2 line intezaar shayari in Hindi
भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!
प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं,
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है..!!!
धज्जियां उड़ती देखी है अपनी ख्वाइशों की,
यूंही नही सीखा तसल्ली रखना हमने…!!!
इंसान का अगर मन बेचैन हो,
तो फिर उसको अपने घर में भी सुकून नहीं मिलता..!!!
याद आएगी हर रोज तेरी, मगर तुझे आवाज ना देंगे,
लिखेंगे हर शायरी तेरे लिए पर तेरा नाम ना लेंगे…!
रोज रोज जलते है, फिर भी खाक ना हुए,
अजीब ख्वाब है बूझकर भी कभी राख ना हुए…!!!
कभी कभी खुदको मेरी नजर से देखना,
आंख भर आएंगी, दिल जलेगा, मगर तू देखना..!!!
तुझे भूल पाना मुमकिन ही नही है,
तेरा इश्क वो शौक है जो इंतजार पर खतम होगा..!!!
तेरे लहजे से क्यू लगा मुझे,
तू मेरे रूठने से राजी है…!!!
Famous Shayari on intezaar For Lovers
हमारे बिना अधूरे तुम भी रहोगे,
कभी इश्क था किसी से यह तुम भी कहोगे..!!!
अभी तुमने देखा ही कहा है ज़माना,
पूछो मेरे हालातो से कितना जरूरी है कमाना..!!!
जिदंगी के सफर में ये बात आम रही,
मोड़ तो कई आए, मगर मंजिल गुमनाम रही..!!!
सौ बार तलाश लिया हमने खुद में खुद को,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ में मुझको..!!!
हर किसी से नहीं होता ये रिश्ता निभाना,
खुदका दिल दिखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए.!!!
एक बार और हो जाती मुलाकात तुमसे,
कुछ बाते अब उम्र भर अधूरी ही रहेंगी..!!!
सांसे का पता नही कब खत्म हो जाए,
दर्द कोई हमारी वजह से मिला हो तो माफ करना..!!!
प्रेम में छले गए इन्सान को,
सबसे अधिक नफरत अपने आप से होती है..!!!
मुझे करदो पहले जैसा तुम,
फिर तुम्हारी मर्जी चाहे जहां चले जाना..!!!
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो पहले मुझे अपना समझो..!!!
कुछ देर लिपट कर रोया बहुत मैं खुदसे,
के इस नादान दिल ने पाने से ज्यादा खोया बहुत है..!!!
कमियां है तो रहने दो,
खुद को खुदा थोड़ी बनाना है..!!