Goga Ji Maharaj Shayari Status Quotes Photo in Hindi

Goga Ji Maharaj Shayari गोगाजी महाराज राजस्थान में लोक देवता के रूप में बहुत प्रसिद्ध है। यह चौहान वंश से थे। इन्हे गुग्गा राणा भी कहा जाता था। गोगाजी ने देवल चारनी की गायों की रक्षा के लिए महमूद गजनवी से युद्ध किया था। गोगा नवमी को गोगाजी की मिट्टी की मूर्ति बनाई जाती है और उस की पूजा की जाती है। यह लेख गोगा नवमी स्पेशल होने वाला है इस लेख में हम ने आप के लिए गोगाजी महाराज की बेहतरीन शायरी साझा की है इन Goga ji Shayari को आप को गोगा नवमी के दिन अपने फेसबुक स्टेटस में जरूर लगानी चाहिए। मुझे ऐसा लगता है की आप भी गोगाजी की शायरी पढ़ने व अपने फेसबुक स्टेटस में लगाने के लिए ही इस लेख तक आए हो। आप gogaji Shayari Status Quotes सर्च करते हुए इस लेख तक पहुंचे हो। आप गोगाजी की शायरी खोजते हुए सही जगह पर पहुंचे हो आप को इस लेख में बहुत से Goga Shayari दी गई है।

Goga Ji Maharaj Shayari in Hindi 2024

गोगाजी महाराज तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे गोगाजी महाराज की भक्ति करे
उस का बेड़ा पार

गोगाजी महाराज सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!

तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत गोगाजी महाराज से बस यूँ ही
उम्र भर हो

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं गोगाजी महाराज तेरी ही भक्ति में !

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस गोगाजी महाराज का ही सहारा है !

मिलती है तेरी भक्ती
गोगाजी बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं गोगाजी महाराज की भक्ति में लीन रहता हूं !

इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
गोगाजी महाराज की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे

​उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
​मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि
​गोगाजी महाराज का आशीर्वाद मेरे साथ में है !

ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
गोगाजी महाराज के भक्त रहेंगे हम

दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में गोगाजी महाराज का पुजारी हु

दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
गोगाजी महाराज के चरणों से आई हे

ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
कण – कण में गोगाजी महाराज बसते हे
तब से ये स्वीकारा हे हमने

माँ का हाथ और गोगाजी महाराज
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे गोगाजी महाराज पर था।

दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में गोगाजी महाराज की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु

गोगाजी महाराज नाम लेना,
फिर देखना कैसे दूर होते है तेरा बुरा सोचने वाले…

मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो गोगाजी महाराज के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे

कर्ता करे न कर सके
मेरा गोगाजी महाराज करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
गोगाजी महाराज से बड़ा न कोय

इस मतलबी दुनिया में
मेरे गोगाजी महाराज का ही सहारा है अबGoga Ji Maharaj Shayari

छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने गोगाजी में
हर पल व्यस्त रहता हु

मेरे गुरु भी गोगाजी है….
मेरे गुरुर भी गोगाजी है…!!

कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “गोगाजी महाराज” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता

गोगाजी महाराज की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे गोगाजी महाराज के दर्शन का यही कमाल है।

अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
हब तो मेरे गोगाजी महाराज ही है जो मुझे अपने लगते है।

जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके गोगाजी महाराज को याद कर लेते है।

परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे गोगाजी महाराज मेरे हमेशा साथ रहे

जो सब करते है वही तमने की
गोगाजी महाराज की भक्ति

क्या अपना क्या पराया
जब लोगो में ठुकराया
हमें अपने गोगाजी महाराज ने अपनाया

ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे गोगाजी महाराज आप ही तो मेरे हर पल साथ है। Goga Ji Maharaj Shayari

उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं,
आप सिर्फ गोगाजी महाराज की भक्ति किजिए
यह बुराई करने वाले वही लोग है जो तड़प तड़प के मरते है।

मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे गोगाजी महाराज अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।

पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे
अब गोगाजी महाराज की भक्ति करते है।

जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे गोगाजी महाराज ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।

दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
गोगाजी महाराज का हाथ रहे,

माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
गोगाजी महाराज को चाहने वाला
निखर जाता हे

इरादे जिनके पुख्ता हो
वही गोगाजी महाराज की भक्ति करते है।

हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा गोगाजी महाराज जी पर है।

जब भी हार जाता हूं तो तकलीफ तो होती है
मगर ये बात हौंसला देती है की
गोगाजी महाराज अब भी मेरे साथ है। यह तो उन के द्वारा ली
गई परीक्षा है।

बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है।
गोगाजी महाराज पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है।

Leave a Comment