ho does not know Veer Tejaji Maharaj? वे तो सभी के बीच प्रसिद्ध हैं। यही तेजाजी महाराज हैं जिन्होंने गाय माता की रक्षा की थी। राजस्थान में इन्हें लोक देवता के रूप में पूजा जाता है। ये राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता हैं, जिनका जन्म खरनाल, नागौर में हुआ था। इनके पिता का नाम तहाड़ जी और माता का नाम राजकवरी था। इनका विवाह पेमलदे के साथ हुआ था। तेजाजी ने लाछा (हीरा) गुजरी की गायों की सुरक्षा की थी। इस लेख में वीर तेजाजी महाराज की शायरी और उनके बारे में बहुत सी जानकारी मिलेगी, जिसमें आपको Tejaji Shayari, Tejaji Status in Hindi, और Tejaji Quotes in Hindi पढ़ने को मिलेंगे। अगर आप इस लेख में आए हैं, तो मुझे यकीन है कि आपको तेजाजी महाराज की शायरी और स्टेटस पसंद हैं।
Veer Tejaji Maharaj Shayari 2024
घोड़ी का नाम जिस के लीलण
वही तो है वीर तेजाजी महाराज
जिस ने गौ रक्षा के लिए जीते बड़े बड़े रण
तेजाजी महाराज तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे वीर तेजाजी की भक्ति करे
उस का बेड़ा पार
वीर तेजाजी महाराज सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!
तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये भक्ति तेजाजी की बस यूँ ही
उम्र भर हो
नागो का देवता कहलाता है तेजा
नाग डसने पर बचाता है तेजा।
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं वीर तेजाजी महाराज तेरी ही भक्ति में !
तेजाजी महाराज शायरी
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस वीर तेजाजी महराज का ही सहारा है !
मिलती है तेरी भक्ती
वीर तेजाजी बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं वीर तेजाजी की भक्ति में लीन रहता हूं !
इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
वीर तेजाजी की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि
वीर तेजाजी महाराज का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
वीर तेजाजी के भक्त रहेंगे हम
दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में वीर तेजाजी महाराज का पुजारी हु
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
वीर तेजाजी के चरणों से आई हे
Tejaji Maharaj status
काला व बाला नाम से भी जानते है उन्हें
हम तो नागो के देवता मानते है उन्हें।
ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
गवमाता की रक्षा वीर तेजाजी करते है।
तब से ये स्वीकारा हे हमने
एक ही नारा एक ही नाम
हे तेजाजी महाराज तुम्हें सिर झुकाऊंगा मैं सुबह और शाम
माँ का हाथ और वीर तेजाजी
पर विश्वाश हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे
हीरा गुजरी की गायों की रक्षा के लिए वह लड़ गया।
उन्ही तेजाजी महाराज का भक्त में बन गया।
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में वीर तेजाजी की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु
तेजाजी महाराज नाम लेना,
फिर देखना कैसे दूर होते है तेरा बुरा सोचने वाले…
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो तेजाजी महाराज के भक्त हे
हमारे तो वचन में भी साच है।
हे तेजाजी महाराज
अच्छा लगता है हर दिन तेरे भजनों में खो जाना,
अच्छा लगता है तेरे दर पर सिर झुकाना।
कर्ता करे न कर सके
मेरे तेजाजी महराज करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
गव रक्षा करने वाला इन से बड़ा न कोय
छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
गवमाता की रक्षा वाले तेजाजी महाराज की भक्ति में
हर पल व्यस्त रहता हु
वीर तेजाजी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
तेजाजी महाराज की भक्ति करने वाला
निखर जाता हे
मुझे आशा है कि आप इस लेख में पढ़ने आए सभी विषयों को पाएंगे। जो तेजाजी की शायरियां आपने पढ़ी हैं, मुझे विश्वास है कि वे आपको बहुत पसंद आई होंगी। अगर आपको तेजाजी शायरी का यह लेख अच्छा लगा हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें, ताकि वे भी इस पोस्ट का लाभ उठा सकें।
Veer Tejaji Maharaj शायरी के अंतिम शब्द:-
https://techgup.org/Veer Tejaji Maharaj की शायरी वास्तव में बहुत प्रभावशाली होती है और भक्तों द्वारा इसे पढ़ना पसंद किया जाता है। इन शायरी को भक्त अपने WhatsApp स्टेटस पर भी लगाते हैं और इसे अन्य तेजाजी भक्तों के साथ भी साझा करते हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में तेजाजी के भक्तों की संख्या बहुत अधिक है।