Best 60+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

Emotional Shayari in Hindi अक्सर, जब कोई हमें परेशान करता है, तो हम भावुक हो जाते हैं और भावनात्मक शायरी पढ़ने में सांत्वना तलाशते हैं। इस पोस्ट में, आपको 30 से अधिक प्रसिद्ध Emotional Shayari in Hindi मिलेंगी जो गहराई से गूंजती हैं। यह केवल बाहरी कारक नहीं हैं जो हमें भावुक बनाते हैं; कभी-कभी, हमारे अपने संघर्ष और असफलताएँ हमारे लक्ष्यों तक पहुँचने से बहुत पहले ही उदासी पैदा कर देती हैं।

हमने कुछ सबसे खास तस्वीरें भी शामिल की हैं जो हिंदी में इन भावनात्मक शायरी की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। ये तस्वीरें मजबूत भावनाओं को जगाने, आपके दिल को छूने और आपके अनुभवों को दर्शाने के लिए तैयार की गई हैं। जैसा कि आप इन Shayari को पढ़ते हैं, आप पाएंगे कि हर एक आपके अपने जीवन में एक चरित्र या स्थिति को दर्शाता है, जो जुड़ाव और समझ की भावना प्रदान करता है।.

Heart Touching Emotional Shayari in Hindi

कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है..!!!

सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाति है..!!!

जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हु,
अब तू मेरी फिक्र मत कर..!!!

जब सब कुछ अकेले बरदाश करने की आदत हो जाए,
तब फर्क नही पड़ता कौन साथ है और कोन नही..!!!

बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अबतक किनारा ना मिला.!!!

यूं तो तमाम मसले हल किए है मैंने,
पर अपने हृदय को न्याय दिलाने में अशमर्त हु..!!!

आदमी अच्छा था,
ये लफ्ज़ सुनने के लिए आपको मरना पड़ेगा..!!!

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए.!!!

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा करदो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा करदो.!!!

तुम भी तरशोगे बात करने को,
बात जाने दो चार कांधों तक..!!!

तेरी शादी की खबर सुनकर मोहतरमा,
मेरे घर वालो ने घर के सभी पंखे उतार फैंके है..!!!

ए चांद को तोड़कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं..!!!

आंख बंद करके चलाना खंजर मुजपे,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे..!!!

ना जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की..!!!

एक तुम क्या गए हमारी जिदंगी से,
हम धीरे धीरे दर बदर हो गए..!!!

आहिस्ता चल-ए-जिंदगी अभी कई कर्ज चुकाने बाकी है,
कुछ दर्द मिटाने बाकी है, कुछ कर्ज चुकाने बाकी है..!!!

जिदंगी तभी क्यों खेलती है,
जब लगने लगता है, के अब सही होगा.!!!

मैं फिरसे उसी गहरे खामोशी के समंदर में जा पहुंचा,
जहा से मुद्दतों बाद खुद को आजाद किया था..!!!

Life Emotional Shayari in Hindi

अच्छे अच्छे तमाशे देखे है हमने,
मगर खुद के साथ हुआ तमाशा उम्दा था.!!!

क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए..!!!

जब देखोगे अपने महबूब को किसी और की बाहों में,
तब पता चलेगा बेवफाई में माफी क्यों नहीं होती..!!!

तुम मुझे हरा ना सकोगे,
क्योंकि मैं जितना ही नही चाहता..!!!

सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हु.!!!

कौन कहता है हम झूट नही बोलते यारो,
तुम एक बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिन,
और गुजरता तो एक लम्हा भी नही.!!!

एक दिन रोक लिया खुद को Message और call करने से,
फिर पता चला ये रिश्ता मेरे चलाने से चल रहा है..!!!

हर रिश्ते का मतलब,
सिर्फ मतलब है..!!!

Love Emotional Shayari in Hindi

मैं इस बात का भ्रम नही पलता,
के मेरे बिना कहीं भी कुछ भी रुकेगा.!!!

इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बरबाद हुए ना..!!!

ज्यादा समझदारी,
ज़िंदगी को बेरंग कर देती है..!!!

जिस दिन सादगी श्रंगार हो जायेगी,
यकीन मानिए आईने की हार हो जायेगी..!!!

प्रेम तो वो पीड़ा है,
जिसे सिर्फ प्रेम करने वाला ही सह सकता है..!!!

Leave a Comment